साहिबगंज. गंगा का जलस्तर सोमवार सुबह 6 बजे 27.25 मीटर पहुंच कर पार कर गया. खतरे के निशान 27.25 मीटर पर है. मंगलवार के सुबह 6 बजे 27.36 मीटर जलस्तर मापा गया. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से दियारावासी व शहर के कमल टोला, पुरानी साहिबगंज, कबूतर खोपी, भरतीया कॉलोनी, रसूलपुर दहला, शोभनपुर भट्ठा समेत निचले इलाके के लोगों को बाढ़ का भय सताने लगा है. मिली जानकारी के अनुसार प्रति घंटा एक सेंटीमीटर गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. खतरा के निशान 27.25 मीटर है. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) गंगा के जलस्तर पर निगरानी रख रहा है. गंगा का जलस्तर प्रत्येक घंटे में एक सेंटीमीटर बढ़ रहा है. इधर गंगा का जलस्तर बढने से शहर के ग्रामीण क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
संबंधित खबर
और खबरें