प्रतिनिधि, साहिबगंज. बोरियो थाना क्षेत्र के कैरा सोल बांझी निवासी नयन हांसदा के 18 वर्षीय पुत्र नहाले हांसदा गड़ासा लगने से घायल हो गए. उनके हाथ में गंभीर चोट आई. परिजनों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. परिजनों के अनुसार, नहाले बुधवार सुबह लकड़ी काटकर पहाड़ से लौट रहे थे. रास्ते में पत्थर से ठोकर लगने के कारण वे गिर गए. गिरने से लकड़ी पर रखा गड़ासा उनके दाहिने हाथ पर गिरा, जिससे उनकी तीन उंगलियां कट गईं और वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
संबंधित खबर
और खबरें