बकरी को लेकर झगड़ा, दो पक्षों में मारपीट, चले हंसुआ-डंडे

बकरी को लेकर झगड़ा, दो पक्षों में मारपीट, चले हंसुआ-डंडे

By SUNIL THAKUR | July 27, 2025 5:07 PM
an image

प्रतिनिधि, साहिबगंज. गंगा नदी थाना क्षेत्र के कारगिल दियारा में सुग्रीव महतो और अरमान महतो के बीच बकरी द्वारा अनाज खाने को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें हंसुआ से वार कर एक-दूसरे को घायल कर दिया गया. दोनों ने गंगा नदी थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सुग्रीव का आरोप है कि मछली का जाल लगाकर लौटने पर बकरी को लेकर विवाद हो रहा था, समझाने पर अरमान और उसके साथियों ने लाठी-डंडों और हंसुआ से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं, अरमान का कहना है कि सुग्रीव की बकरी बार-बार उनके घर में घुसकर अनाज खा जाती थी और समझाने पर भी वह उसे बांधकर नहीं रखता था, जिसके चलते विवाद हुआ और सुग्रीव और उसके परिवार वालों ने उनके साथ मारपीट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version