तीनपहाड़.विद्युत शक्ति उप केंद्र से जुड़े तीनपहाड़ फीडर के बाबूपुर में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप हैं. इस कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगभग 40 घंटे बिजली आपूर्ति बाबूपुर में बंद है. जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को बाबूपुर में बिजली का कवर तार कट कर गिर गया, जिसे बिजली मिस्त्री ने जोड़ कर दुरुस्त किया, लेकिन कुछ देर बिजली सप्लाई होने के बाद फिर तार कट कर गिर गया, जिसे गुरुवार को बिजली कर्मी ने मरम्मत कर जोड़ा. करीब एक घंटे बाद उसी तार में आग लग गयी और तार कट कर गिर गया. उपभोक्ताओं का कहना था कि बिजली विभाग ने घटिया किस्म का कवर तार लगाया है. बाबूपुर में तार गिरने के कारण गुरुवार को तीनपहाड़ फीडर में लगभग पांच घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही. बिजली विभाग के अधिकारी की सूचना पर तीनपहाड़ पुलिस बाबुपुर पहुंची और लोगो को समझाने का प्रयास किया. लोगों का कहना था कि इस गर्मी में लोग कैसे रहेंगे? इसलिए विभाग तार व्यवस्था कर जोड़े. उपभोक्ताओं का कहना है कि गांव में काफी घर होने के कारण लोड बढ़ गया है. बिजली विभाग को एक और ट्रांसफॉर्मर लगाना चाहिए, लेकिन विभाग नहीं लगा रहा है. शुक्रवार को बिजली विभाग संबंधित ठेकेदार से बात कर नया कवर तार लगाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें