साहिबगंज. सदर अस्पताल में सोमवार को मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया एवं वीबीडी से सम्बंधित कार्यक्रम का निरीक्षण दिल्ली से आयी एनसीवीबीडीसी की चार सदस्यीय राष्ट्रीय मॉनिटरिंग टीम ने किया. सदस्यों में डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर डॉक्टर अजय कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ अरुण, इआइएस पदाधिकारी डॉक्टर शुब्रा जोशी, इआइएस पदाधिकारी डॉक्टर वरुण ने मामले की जानकारी ली. ज्ञात हो कि पिछले दिनों मंडरो प्रखंड नगरभिट्ठा में पांच बच्चों की मौत हो गयी थी. मौके पर बीएसटी व बच्चे को कौन सी दवा चली. कैसे मौत हुई आदि की जानकारी ली. मौके पर कंसलटेंट सती बाबू डाबडा सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें