डायरिया की चपेट में आए एक ही परिवार के पांच सदस्य

डायरिया की चपेट में आए एक ही परिवार के पांच सदस्य

By SUNIL THAKUR | May 20, 2025 5:47 PM
an image

प्रतिनिधि, बोरियो. प्रखण्ड के पुआल पंचायत अंतर्गत मठियो बेडो गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्य डायरिया से पीड़ित हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मैसी पहाड़िन (45), मड़ैया पहाड़िन (20), बुदन पहाड़िन (10), मंगली पहाड़िन (45) एवं बबलू पहाड़िया (18) को अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. सभी की स्थिति बिगड़ने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साकेत सानू के नेतृत्व में उनका उपचार शुरू कर दिया गया है. मैसी पहाड़िन ने बताया कि उन्होंने घर में पालक का साग खाया था, जिसके कुछ देर बाद सभी लोगों को दस्त की शिकायत होने लगी. आशंका जताई जा रही है कि भोजन या पीने के पानी के माध्यम से संक्रमण फैला है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है. लोग गांव में स्थापित जल टंकी का पानी पीने को मजबूर हैं, जिसकी स्वच्छता पर सवाल उठ रहे हैं. इससे पूर्व, सोमवार को खैरवा पंचायत के केशवाटोला गांव की एक महिला, गांगी पहाड़िन (59), भी डायरिया की चपेट में आ गयी थीं. हालांकि, समय पर उपचार मिलने से उनकी स्थिति में सुधार हुआ और वह स्वस्थ हो गयीं. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की जा रही है कि गांव में स्वच्छ जल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि इस प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version