चौकीदार सीधी नियुक्ति को लेकर मेडिकल जांच 21 से 23 अप्रैल तक : डीसी

पांच टीम गठित की गयी है, जो सदर अस्पताल में प्रतिदिन पांच काउंटर में गठित चिकित्सक टीम के समक्ष जांच करेंगे.

By ABDHESH SINGH | April 18, 2025 9:45 PM
an image

साहिबगंज. चौकीदार सीधी नियुक्ति को लेकर 7 से 12 अप्रैल तक शारीरिक दक्षता परीक्षण माप व दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 470 अभ्यर्थी दिव्यांग अभ्यर्थी को छोड़ कर सफल हुए हैं. चयनित अभ्यर्थी का मेडिकल जांच 21 से 23 अप्रैल तक होगा. उक्त बातें डीसी हेमंत सती ने कही. उन्होंने कहा कि पांच टीम गठित की गयी है, जो सदर अस्पताल में प्रतिदिन पांच काउंटर में गठित चिकित्सक टीम के समक्ष जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची साहिबगंज जिला के अधिकारिक वेबसाइट WWW.sahibganj.nic.in पर प्रकाशित किया गया है. उन सभी सफल अभ्यर्थियों का जांच मेडिकल टीम गठित कर स्वास्थ्य जांच के पहले सुबह 08:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक किया जायेगा. 21 से 23 अप्रैल तिथिवार सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के तुरंत बाद अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, यथा-शैक्षणिक प्रमाण पत्र/निवास प्रमाण पत्र/जाति प्रमाण पत्र इत्यादि के साथ सिदो-कान्हू सभागार नजदीक विकास भवन (साहिबगंज) में उपस्थित होकर मूल प्रमाण पत्र जमा करेंगे एवं मूल प्रमाण पत्र का पावती प्राप्त कर प्रस्थान करेंगे. तिथिवार मेडिकल टीम गठित की गयी है, जिसमें अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के अनुसार सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथि/समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण करायेंगे. स्वास्थ्य परीक्षण में उपस्थित नहीं होने पर उन्हें अनुपस्थित मानते हुए मेधा सूची से बाहर किया जा सकता है. अभ्यर्थी को कहा गया कि यह परीक्षा का एक भाग है, इसे अंतिम परीक्षाफल ना समझा जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version