संवाददाता, साहिबगंज. जिला कांग्रेस कमेटी साहिबगंज द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की गयी. जिला कांग्रेस कार्यालय साहिबगंज में आयोजित विचार गोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर कांग्रेस के अनेक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. वक्ताओं ने राजीव गांधी के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं को मतदान का अधिकार और पंचायतों को विशेष अधिकार दिए. कार्यक्रम में बासुकीनाथ यादव, अशोक पासवान, सरफ़राज़ आलम, अजय यादव, नदीम इखलाक, जामुन दास, सादिक रजा, सद्दाम हुसैन, रिज़वान अंसारी, अनूप हर्षवाल, अली कुरैशी, सतीश पासवान, सब्दुल अंसारी एवं अन्य दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें