राजमहल.झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) की प्रखंड स्तरीय बैठक पंचायतवार संगठनात्मक मजबूती के लिए आहूत की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड महामंत्री दुर्योधन साहा ने किया. बैठक में उपस्थित संघ के महामंत्री राजकुमार यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संघ सदैव एक राज्य एक नीति के तहत मजदूरों को उनका हक अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ता रहेगा. इसके लिए संघ को समाज के उस अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना होगा, जो व्यक्ति आज भी अपना हक पाने से वंचित है. दुर्योधन साहा को प्रखंड महामंत्री बनाये जाने से प्रखंड संगठन मंत्री का रिक्त हुए पद के लिए बाबू राम साह को मनोनीत किया गया. बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष फूल कुमारी देवी के साथ जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्रीदाम बसु, उपाध्यक्ष विपिन कुमार पंकज, सहायक मंत्री मिथुन राजवंशी, प्राणपुर पंचायत अध्यक्ष मुस्तफी शेख, हमीद शेख आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें