साहिबगंज. अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा निर्मल गंगा जन अभियान के तहत गंगा सप्तमी पर 4 मई को जलाशय घाटों की सफाई का अभियान चलाया जायेगा. इसी क्रम में साहिबगंज के गंगा घाटों की सफाई को लेकर मंगलवार को गायत्री शक्तिपीठ में विचार-विमर्श किया गया. उप जोन समन्वयक श्यामनंदन सिंह ने बताया कि साहिबगंज के गायत्री परिवार के परिजन स्थानीय धार्मिक संस्थाओं के लोगों से सहयोग लेकर 4 मई रविवार को गंगा घाट में सफाई अभियान चलाएंगे. गंगा सप्तमी के अवसर पर गंगा पूजन एवं भव्य गंगा आरती का कार्यक्रम भी किया जाएगा. बताया गया कि निर्मल गंगा जन अभियान के तहत गंगा एवं अन्य जलाशयों की सफाई हेतु जन जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. लोगों को जल संचयन को लेकर भी जागरूक किया जायेगा. बैठक में मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संजीत कुमार चौधरी, गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक हरिहर प्रसाद मंडल, सत्यदेव प्रसाद सिंह, ओमकार नाथ मिश्रा, कमलकांत मंडल, शिवशंकर निराला, निभा देवी, करुणामयी भारती, अनू गुप्ता आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें