पतना. प्रखंड की अर्जुनपुर पंचायत सचिवालय भवन में सोमवार को पंचायत सहायक का आवंटित कार्यालय का उद्घाटन मुखिया प्रमोदिनी मुर्मू के द्वारा फीता काटकर किया गया. तत्पश्चात मुखिया ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि अब पंचायत वासियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजना जैसे जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र, आवास योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्वजन पेंशन, मंईया योजना व अन्य योजनाओं का लाभ हेतु फाॅर्म जमा करने व अन्य आवश्यक कार्य पंचायत सचिवालय से ले सकते हैं. मौके पर पंचायत सहायक राहुल शेख, पंचायत सचिव सुशील मरांडी, रोजगार सेवक स्टीफन मुर्मू, जनसेवक ताज़ामूल हक, उप मुखिया श्री नरेन बेसरा, ग्राम प्रधान कार्तिक सोरेन, बोड़ो हांसदा, बजल मुर्मू, जोगेन सोरेन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें