झारोटेफ के आह्वान पर सरकारी शिक्षकों ने सरकार का कराया ध्यानाकर्षण

प्रखंड के सरकारी शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन किया. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष देवानंद वर्मा ने किया.

By BIKASH JASWAL | April 29, 2025 4:57 PM
an image

रैली निकालने के बाद 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा प्रतिनिधि, बरहेट झारोटेफ के आह्वान पर मंगलवार को बरहेट इकाई की ओर से प्रखंड के सरकारी शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन किया. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष देवानंद वर्मा ने किया. बताया कि राज्यभर के सरकारी शिक्षकों के द्वारा सरकार का विभिन्न मांगों को लेकर ध्यानाकर्षण कराया जा रहा है. शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी, राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति उम्र 62 वर्ष, शिशु शिक्षण भत्ता, राज्य कर्मियों के एनपीएस में जमा राशि को वापस लाने हेतु कदम उठाये जाने, समस्त राज्यकर्मियों को राज्य प्रशासनिक सेवा की सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान करने तथा परीक्षा प्रतिवर्ष नियमित रूप से कराने, जनसेवक संवर्ग, अवर वन सेवा संवर्ग एवं विद्युत कर्मियों तथा अन्य संवर्गों के सेवा नियमावली में संशोधन को वापस लेने, बड़े शहरों की भांति छोटे शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित राज्यकर्मियों को भी परिवहन भत्ता का लाभ देने, 300 दिनों से अधिक अवकाश उपार्जित होने वाले अवकाश के उपभोग की स्वीकृति प्रदान करने, सभी विभागों के लिपिक संवर्ग के लिए समान सेवा नियमावली लागू करने, योग्यताधारी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को लिपिक संवर्ग में नियमित प्रोन्नति दिए जाने, संविदा/आउटसोर्सिंग बहाली की परिपाटी को खत्म करने समेत 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. मौके पर शिक्षक मोहम्मद इस्माइल, विनोद कुमार यादव, लिली, शीला, उर्मिला ,गौतम पांडे, भरत साह ,राजेश चौबे, सियाराम यादव, रतनलाल यादव, ज़ीनत परवीन, सर्वेश्वरी सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version