मोबाइल के साथ गिरफ्तार महिला के मामले में जीआरपी की टीम जायेगी शेखपुरा

जीआरपी ने अनुसंधान किया तेज, डीआइजी को लिखा-पत्र

By ABDHESH SINGH | June 26, 2025 8:12 PM
feature

साहिबगंज. मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर पांच जून को आरपीएफ की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर महिला को जांच के क्रम में 24 पीस महंगे मोबाइल के साथ पकड़ा था. इस मामले में जीआरपी थाना साहिबगंज में 24 पीस चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार महिला के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गयी थी. कांड संख्या 22 /2025 दर्ज कर महिला को जेल भेज दिया गया था, जहां महिला का नाम पनवा देवी बताया गया था. बिहार के शेखपुरा के रहनेवाली है. महिला ने पुलिस को दिये फर्द बयान में बताया था कि वह यह सारा मोबाइल किउल से झारखंड के तीनपहाड़ लेकर जा रही थी. और यह मोबाइल उसकी बहन का बेटा का है जीआरपी पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर तीन पहाड़ का भी चक्कर लगाया लेकिन पनवा देवी की बहन का बेटा की पहचान नहीं हो सकी , वहीं दूसरी ओर बुधवार को तीनपहाड़ पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी मामले का बड़ी खेप पर छापामारी की. करीब 60 लाख रुपये के महंगे मोबाइल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर, बड़ी कार्रवाई के बाद जीआरपी थाना भी मामले को तेजी लाते हुए अनुसंधान आगे बढ़ाने के लिए डीआइजी रेल को पत्राचार किया है. बताया गया है कि मोबाइल चोरी मामले को लेकर गिरफ्तार महिला के बयान पर जीआरपी पुलिस की टीम शेखपुरा बिहार जायेगी. इस मामले की जांच और सत्यापन करेगी. जीआरपी थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि 5 जून को चोरी के मोबाइल के साथ बिहार के शेखपुरा निवासी महिला पनवा देवी को चोरी के मोबाइल के परिवहन और रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस मामले की गहन तहकीकात और पहचान के लिए जीआरपी की टीम शेखपुरा बिहार जायेगी. इसके लिए डीआइजी रेल को पत्राचार किया गया है. बहुत जल्द चोरी के मोबाइल मामले का खुलासा किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version