51 हज यात्रियों को दिया टीका, विधायक ने किया हज यात्रियों का स्वागत

हज यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो,

By ABDHESH SINGH | April 26, 2025 8:57 PM
an image

राजमहल. वर्ष 2025 की हज यात्रा को लेकर रांची हज कमेटी के निर्देश पर राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में राजमहल एवं उधवा के 51 हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया. कार्यक्रम में विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा शामिल हुए. उन्होंने हज यात्रा में जाने वाले सभी हज यात्रियों से मुलाकात की. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि क्षेत्र के अमन, चैन, शांति व विकास के लिए हज के दौरान दुआ करेंगे. विधायक ने कहा कि हज यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, स्वास्थ्य विभाग इसका ध्यान रखेगा. अगर कोई आवश्यकता होती है तो उन्हें सूचित करें, त्वरित पहल होगी. उन्होंने पुष्पगुच्छ देकर सभी हज यात्रियों का स्वागत किया. अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू ने बताया कि राजमहल एवं उधवा से 51 हज यात्री पंजीकृत हैं, जिनका टीकाकरण किया जा रहा है. इनमें 31 पुरुष एवं 20 महिलाएं शामिल हैं. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू, हज कमेटी के मो हाजी मखदूम, बीपीएम अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे. अस्पताल में जल्द इमरजेंसी महिला वार्ड बनाएं : विधायक ने अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. इमरजेंसी वार्ड, अल्ट्रासाउंड रूम, एक्स-रे रूम, लैब, ओपीडी, दवा वितरण केंद्र का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक को कहा कि जल्द महिला इमरजेंसी वार्ड चालू करें ताकि महिलाओं को सुविधा मिल सके. मरीज को मिलने वाली सभी सुविधा से भी अवगत हुए. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट का इमरजेंसी वार्ड एवं प्रसूता वार्ड में विस्तारीकरण को लेकर उपायुक्त के साथ वार्ता की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version