बोरियो के ज्यादातर पहाड़िया गांव में बुनियादी सुविधाएं नदारद : अपर समाहर्ता

प्रखंड के खैरवा पंचायत भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन

By ABDHESH SINGH | April 12, 2025 8:41 PM
an image

बोरियो. प्रखंड के खैरवा पंचायत भवन में शनिवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी व एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, विशिष्ट अतिथि सीएस प्रवीण कुमार संथालिया, डॉ विजय कुमार, संयुक्त सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सलखु चंद्र हांसदा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि के आगमन पर आदिवासी रीति-रिवाज से महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया. अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत ने कहा कि हमारी मंशा लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है. आयुष्मान भारत के तहत लोगों को आच्छादित किया जा रहा है. इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. हम सरकार के अंग हैं. लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेवारी है. बोरियो प्रखंड के ज्यादातर पहाड़िया गांव में बुनियादी सुविधाएं नदारद हैं. आदिवासी और पहाड़िया को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमें सुनिश्चित करना चाहिए. सरकार की स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में स्थानीय बीडीओ, सीओ प्रयास करें. कई ऐसे गांव प्राथमिक चिकित्सा से भी महरूम हैं. जीवनस्तर में बदलाव के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं होना जरूरी है. सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का लाभ आमजन को मिले, इसकी हर संभव कोशिश करूंगा. वहीं डॉ विजय कुमार ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करती रही है. स्वास्थ्य शिविर में जरूरतमंद को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा दी जाएगी. शिविर में समुचित दवाइयां उपलब्ध हैं. स्वास्थ्य शिविर में जांच के उपकरण नहीं रहने पर सभी प्रकार की जांच नहीं हो सकी. जरूरतमंद लोग मेरे सूर्या सुपरस्पेशलिस्ट नर्सिंग होम में आकर नि:शुल्क जांच करवा सकेंगे. स्वास्थ्य जांच शिविर में 120 से अधिक लोगों ने जांच करायी. इस मौके पर बीडीओ नागेश्वर साव, सीओ पवन यादव, डॉ विवेक भारती, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ विनोद कुमार, डॉ राजेश कुमार साह, डॉ रोहित कुमार गोंड, डॉ श्वेता सुमन, डॉ अर्चना मिंज ने 182 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की. जिप सदस्य सबीना किस्कू, एमटीएस मनोहर पंडित, प्रखंड समन्वयक प्रीति झा, पंचायत सचिव छतेश्वर यादव सहित अन्य मौजूद थे. शिविर में विष्णु भगत, मनोहर कुमार, लवली कुमारी, रीशु कुमार, गुलाबी मुर्मू, विमल ओझा, विक्रम शर्मा, मिठू कुमार, विकास पंडित, शंभुलाल दत्ता, मेरी किस्कू ने सहयोग किया. दवा वितरण विजय प्रताप, मनोज कुमार ने किया. रजिस्ट्रेशन प्रदीप कुमार दत्ता ने एवं कार्यक्रम का प्रबंधन हरेन्द्र कुमार पासवान ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version