दियारा में 107 मरीज की हुई जांच, गर्म पानी पीने की दी नसीहत

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

By ABDHESH SINGH | August 3, 2025 10:05 PM
an image

साहिबगंज. जिले के सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को सुबह 10 बजे बाढ़ प्रभावित सदर प्रखंड के रामपुर दियारा, टोपरा, दुर्गास्थान और बड़ा रामपुर गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम में डीएमएफटी, डब्ल्यूएचओ और स्कूल फाउंडेशन के सदस्य भी शामिल थे. निरीक्षण के क्रम में दो स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गये, जहां सर्दी, खांसी, बुखार, डायरिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गयी. सिविल सर्जन ने लोगों से अपील किया कि वे बासी भोजन का सेवन न करें और केवल उबला हुआ पानी ही पियें. उन्होंने चेतावनी दिया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने की स्थिति में लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लें, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. दोनों शिविरों में कुल 107 मरीजों की रक्तचाप, शुगर और अन्य बीमारियों की जांच की गयी. इस अभियान में सदर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महमूद आलम, डॉ. पितांबर, बीपीएम मनोज यादव, डीएमएफटी की पल्लवी एवं आदित्य कुमार, एमपीडब्ल्यू नसीर, एएनएम हिना सिंह, रेणु कुमारी, अबरार, डब्ल्यूएचओ के बास्कीनाथ यादव और सुनील कुमार समेत अनेक स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे. गौरतलब है कि सभी स्वास्थ्यकर्मी नाव के माध्यम से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों तक पहुंचे और जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों का इलाज सुनिश्चित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version