साहिबगंज. जिले के सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को सुबह 10 बजे बाढ़ प्रभावित सदर प्रखंड के रामपुर दियारा, टोपरा, दुर्गास्थान और बड़ा रामपुर गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम में डीएमएफटी, डब्ल्यूएचओ और स्कूल फाउंडेशन के सदस्य भी शामिल थे. निरीक्षण के क्रम में दो स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गये, जहां सर्दी, खांसी, बुखार, डायरिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गयी. सिविल सर्जन ने लोगों से अपील किया कि वे बासी भोजन का सेवन न करें और केवल उबला हुआ पानी ही पियें. उन्होंने चेतावनी दिया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने की स्थिति में लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लें, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. दोनों शिविरों में कुल 107 मरीजों की रक्तचाप, शुगर और अन्य बीमारियों की जांच की गयी. इस अभियान में सदर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महमूद आलम, डॉ. पितांबर, बीपीएम मनोज यादव, डीएमएफटी की पल्लवी एवं आदित्य कुमार, एमपीडब्ल्यू नसीर, एएनएम हिना सिंह, रेणु कुमारी, अबरार, डब्ल्यूएचओ के बास्कीनाथ यादव और सुनील कुमार समेत अनेक स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे. गौरतलब है कि सभी स्वास्थ्यकर्मी नाव के माध्यम से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों तक पहुंचे और जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों का इलाज सुनिश्चित किया.
संबंधित खबर
और खबरें