साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी साहिबगंज में घर से निकाल कर चाकू मारने का मामला प्रकाश में आया है. युवक पुरानी साहिबगंज निवासी भोला पंडित पिता शिव कुमार पंडित है. युवक का आरोप है कि चाकू मारने के पूर्व उसे गोली भी मारी गयी. पर फायर नहीं हो पाया. युवक ने बताया कि मैं अपने घर में सोया था. तभी जितेंद्र स्वर्णकार, लालू स्वर्णकार, राहुल स्वर्णकार व मुकेश स्वर्णकार बाहर गाली-गलौज कर रहे थे. जब मैं घर से बाहर आया तो खींचकर रोड पर ले गये. पहले गोली मारने का प्रयास किया लेकिन फायर नहीं हुआ. इसके बाद जितेंद्र चाकू निकाल कर मेरे पेट में मार दिया. जिससे मैं घायल हो गया, जबकि बाकी के तीनों लोग मुझे पकड़े थे. शोर-शराबा की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. तब आरोपी वहां से फरार हो गये. बताया जा रहा है कि घायल युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. युवक का इलाज फिलहाल भागलपुर के मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है. इधर, इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है. पूछताछ की गयी. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें