बरहेट. पिछले चार दिनों से क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से गुमानी नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. बरहेट स्थित गुमानी बराज का जलस्तर लेवल 48.8 मीटर हो गया है. जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से गुमानी बराज के सटे गांवों और खलियानों में पानी प्रवेश कर गया है. नदी से सटे गांव बाबूपुर, पहाड़पुर, चुटिया, खेरवा, खिजुरखाल, सर्जमघुटू आदि के खेत खलियानों में पानी प्रवेश कर जाने से खेतों में डाले गए धान का बीज खराब होने और धान के बिछड़े बह जाने कि चिंता किसानों को सता रहा है. इन सभी गांवों में लगभग धान की रोपाई हो चुकी है. वहीं, बुधवार से गुमानी नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है. जबकि मोरंग नदी के जलस्तर में कमी आई है. हालांकि, गुमानी बराज के सभी आठ फाटक खोल दिए गए हैं. जिला प्रशासन और विभाग गुमानी बराज फाटक के समाधान को लेकर गंभीर है. लगातार नजर बनाए हुए है. जिला प्रशासन द्वारा गुमानी बराज परियोजना को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है. वही गुमानी बराज परियोजना के सहायक अभियंता मोनूराज चतुर्वेदी ने कहा कि गुमानी बराज परियोजना का जलस्तर 48.8 मीटर रखा गया है. न्यायालय के आदेश पर गुमानी बराज परियोजना के सिंचाई विभाग 1 को पूर्ण रूप से शील किया गया है. जिसके संचालन में बहुत परेशानी हो रही है. इधर लगातार बारिश होने से लोग घरों में कैद हो गए है. गांवों और बाजारों में पानी का उचित निकास नहीं होने से कई जगहों पर जलजमाव हो गया है , जिससे मौसमी बीमारियां फैलने कि संभावना बढ़ गई है.
संबंधित खबर
और खबरें