जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र बनकर तैयार, उदघाटन आज

6 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों से उबरने में मदद करता है

By ABDHESH SINGH | May 18, 2025 8:36 PM
an image

साहिबगंज. साहिबगंज सदर अस्पताल के मुख्य गेट के निकट दो करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से बने G-3 जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र बनकर तैयार है. सोमवार को उक्त भवन का उदघाटन डीसी हेमंत सती व सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया करेंगे. मौके पर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार व जेई शशि कुमार उपस्थित रहेंगे. जानकारी के अनुसार तीनमंजिले भवन में बच्चों के लिए मल्टीप्ले स्टेशन, डबल आर्च स्विंग का निर्माण किया गया है. 15 कमरों के इस भवन में जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) एक ऐसा केंद्र है जो 6 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों से उबरने में मदद करता है. खासकर विकलांगता के कारण होने वाली चुनौतियों से. यह केंद्र मूल्यांकन, उपचार, परामर्श और विशेष शिक्षा प्रदान करता है ताकि बच्चों के विकास में देरी या विकारों को दूर किया जा सके. भवन निर्माण निगम लिमिटेड रांची द्वारा निर्मित इस केन्द्र में बच्चों के लिए खेलने का खिलौना व झूला भी लग गया है. लिफ्ट की भी सुविधा रखी गयी है. कंस्ट्रक्शन के शुभम तिवारी ने बताया कि निर्धारित समय पर भवन बनकर तैयार है. सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने कहा कि शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र का उदघाटन होगा. भारत सरकार द्वारा कुछ इंस्टूमेंट आ गया है. कुछ आने वाला है आगामी माह में बच्चों का इलाज प्रारंभ हो जायेगा. आरबीएसके के पांच चिकित्सक करेंगे इलाज : शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में पांच चिकित्सक बच्चों का इलाज करेंगे. सीएस ने बताया कि आरबीएसके के तहत होमियोपैथ व आयुर्वेद के तहत भी इस केंद्र में इलाज होगा. अगर होठ कटे या अधिक कुपोषण के शिकार बच्चे आते हैं तो उनका यहां से रेफर कर इलाज किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version