Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की सिदो-कान्हू जयंती पर 437.85 करोड़ की सौगात, कहा-अब दौड़ेगा झारखंड

Hemant Soren Gift: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को वीर शहीद सिदो-कान्हू की जयंती पर साहिबगंज के भोगनाडीह पहुंचे. उन्होंने सिदो-कान्हू पार्क स्थित सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और बहन फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने साहिबगंज, पाकुड़ और गोड्डा को 437.85 करोड़ की सौगात देते हुए कहा कि 25 साल का युवा झारखंड अब चलेगा नहीं, तेजी से दौड़ेगा.

By Guru Swarup Mishra | April 11, 2025 8:54 PM
an image

Hemant Soren Gift: साहिबगंज-विकास जायसवाल-झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज, पाकुड़ एवं गोड्डा जिले को 437 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से 507 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. इसके साथ ही विभिन्न लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया एवं युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. वे सिदो-कान्हू की जयंती पर शुक्रवार को भोगनाडीह पहुंचे, जहां उन्होंने सिदो-कान्हू पार्क स्थित सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और बहन फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया. उनके साथ उनकी पत्नी सह गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, राजमहल सांसद विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, राजमहल विधायक एमटी राजा और पूर्व केंद्रीय कमेटी सचिव पंकज मिश्रा ने भी माल्यार्पण किया. इसके बाद सभी क्रांति स्थल पंचकठिया पहुंचे, जहां सिदो-कान्हू को फांसी दी गयी थी, उस बरगद पेड़ के नीचे पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना कर नमन किया.

सीएम ने सिदो-कान्हू के वंशजों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वंशज के घर पहुंचे और उनके घर के आंगन में मौजूद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर नमन कर पुष्प अर्पित किया. उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान उन्होंने सदस्यों को वस्त्र देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के गढ़वा में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत

झारखंड अब चलेगा नहीं, दौड़ेगा-हेमंत सोरेन

सिदो-कान्हू जयंती पर साहिबंगज जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में 60 वर्ष के ऊपर के सभी को राज्य सरकार पेंशन दे रही है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये महिलाओं के खाते में पहुंच रहा है. हमारा युवा झारखंड अब चलेगा नहीं, तेजी से दौड़ेगा भी क्योंकि पूर्व की भाजपा की सरकार ने इसे कीचड़ में धकेलने का काम किया था. अब हम लोग इसे तेजी से दौड़ाएंगे. झारखंड को अग्रणी राज्य में शामिल कराना है. इसे अव्वल राज्य बनाना है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए यहां पर तेजी से काम किया जा रहा है. इस राज्य के गरीब-गुरबों, पिछड़ा, आदिवासी, दलित और आनेवाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार अपने कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं. इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज की स्थापना की जा रही है. चारों तरफ विकास के कार्य किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Video: झारखंड का अद्भुत गांव, जिसकी PM Modi ने की थी तारीफ, तत्कालीन CM रघुवर दास ने दिया था 1 लाख का इनाम

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version