होली पार्टी में दोस्तों में हुआ विवाद, साहिबगंज में गोली मारकर एक युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
साहिबगंज के राजमहल थाना क्षेत्र में होली पार्टी में दोस्तों के बीच विवाद हो गया. इसमें गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. पुलिस जांच में जुटी है.
By Guru Swarup Mishra | March 25, 2024 8:12 PM
राजमहल (साहिबगंज), दीप सिंह: झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र में सोमवार को होली के रंग में भंग पड़ गया. मंगलहाट मलाहीटोला निवासी पांडव मंडल (30 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए चार पहिया वाहन से कुछ दूर गया था. होली पार्टी में किसी बात को लेकर विवाद इतना गहरा गया कि गोली मारकर पांडव मंडल की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दोस्तों ने शव को गाड़ी से घर के समीप लाया और भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस जांच में जुटी है. थाना प्रभारी गुलाम सरवर के मुताबिक मामले में आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पुलिस पदाधिकारी एसआई ददन सिंह व पंकज दुबे घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भिजवाया. पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा ने परिजनों से घटना से संबंधित पूछताछ की. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है. मृतक अपने पीछे पत्नी पूनम देवी व दो पुत्र सत्यम व शिवम को छोड़ गया है. थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने कहा कि आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
एक व्यक्ति से हो रही है पूछताछ हत्या के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय होकर जांच करने एवं छापेमारी करने में जुट गई है. पुलिस एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लायी है. चार पहिया वाहन ओल्टो के पंजीकृत मालिक की जांच की जा रही है. होली पार्टी में शामिल दोस्तों की जानकारी लेकर पुलिस जांच कर रही है.
ऑटो चलाकर जीवनयापन करता था पांडव मृतक पांडव ऑटो चलाकर अपना जीवनयापन करता था. होली की पार्टी दोस्तों के साथ मनाना खुशी को मातम में बदल दिया. पत्नी, बच्चे सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अपने परिवार में कमाने वाला वह इकलौता व्यक्ति था.
यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .