
बरहरवा. झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के लाभुकों का शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के आहुतग्राम पंचायत में आवास पूर्ण होने पर गृह प्रवेश कराया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक निसात आलम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा उपस्थित हुए. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. वहीं एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बरहरवा प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास ने की. मुख्य अतिथि विधायक निसात आलम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हमारी सरकार जो वादा करती है, वह निभाती है. हमने चुनाव के वक्त लोगों को आवास देने का वादा किया था. उन सभी लाभुकों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया गया और आज आवास बनाकर पूर्ण हो गया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा से सिंचाई कुआं का भी शिलान्यास किया. डीडीसी सतीश चंद्रा ने कहा कि पूरे जिले में 70 हजार आवास की स्वीकृति है. इसमें केवल 30,000 अबुआ आवास है, जिसमें 3700 आवास केवल बरहरवा में स्वीकृत किया गया है. उनमें से 680 आवास बनाकर अभी तैयार हो चुका है. हम लोग सितंबर 2025 तक यह लक्ष्य रखे हैं कि जो भी आवास की स्वीकृति हुई है, वह हर हाल में पूरा हो जाए. झारखंड सरकार की ओर से जो भी योजनाएं चल रही है, उसका ग्रामीण सही तरीके से लाभ लें. उन्होंने कहा कि जिनका भुगतान नहीं हुआ है, उनका भुगतान भी बहुत जल्द हो जाएगा. वे लोग भुगतान के बाद अपना आवास निर्माण पूरा करें. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, विधायक प्रतिनिधि व कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान, पूर्व प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक दास, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर, नाबिद अंजुम, मो दिलदार, पीएम आवास जिला कोऑर्डिनेटर सुमित चौबे, मनरेगा बीपीओ विजय कुमार ,जनसेवक चंदन सरकार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है