
गुमला. चार दिनों से हो रही बारिश से सिसई प्रखंड के डाड़हा छारदा रोड में कंस नदी पर बने पुल के दो स्पेन का पिलर पांच फीट धंस गया है. इस कारण बीच से पुल नदी में झुक कर टेढ़ा हो गया है. प्रखंड के बीडीओ रमेश कुमार यादव ने पुल स्थल पहुंच कर निरीक्षण किया. इसके बाद पंचायत के मुखिया प्रकाश उरांव को पुल की दयनीय स्थिति और खतरे की आशंका से बैरिकेडिंग लगा कर आवागमन रोकने के निर्देश दिया है. इससे आम जनता सुरक्षित हो सके. इसके बाद पंचायत के मुखिया प्रकाश उरांव द्वारा मजदूर लगा कर शुक्रवार को मिट्टी और बांस की झाड़ियाों से बैरिकेडिंग किया गया है. प्रकाश उरांव ने बताया है कि पुल से अवागमन पर रोक दी गयी है. इसकी जगह एक किमी की दूरी पर स्थित पुल का उपयोग करने की अपील ग्रामीणों से की गयी है. बीडीओ रमेश कुमार यादव ने बताया कि पिछले वर्ष भी बारिश में दो पिलर क्षतिग्रस्त हो गये थे. इसके बाद इस वर्ष मॉनसून के दस्तक के साथ लगातार हो रही बारिश से दो स्पेन के दो ओर पिलर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. कोई बड़ी घटना की आशंका से निरीक्षण करने के उपरांत बैरिकेडिंग कर उसे बंद कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है