साहिबगंज. हावड़ा ज़ोन के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर शनिवार को विशेष सैलून ट्रेन से साहिबगंज पहुंचे. उनके साथ हावड़ा ज़ोन के अन्य अधिकारी, मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता सहित रेलवे के कई अधिकारी भी उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन समेत कई विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने साहिबगंज स्टेशन में ””अमृत भारत योजना”” के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन पर इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस कोच का उद्घाटन किया. इसके बाद वह झरना कॉलोनी स्थित डीएमयू मेंटेनेंस शेड पहुँचे और वहां चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा सुविधाओं को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने क्रू बुकिंग लॉबी, रनिंग रूम और रेलवे हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया. कई संगठनों ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेल सेवाओं में विस्तार की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और आरपीएफ पुलिस भी मौजूद थे. इस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ ने नौ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा शनिवार को साहिबगंज आगमन पर ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने रेलवे जीएम को नौ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि साहिबगंज एक प्रमुख रेलवे शहर है जहाँ सैकड़ों बंगले, हजारों क्वार्टर और पर्याप्त रेलवे ज़मीन मौजूद है. बावजूद इसके, यह स्टेशन अभी भी अपेक्षित सुविधाओं से वंचित है. फरवरी 2023 में इसे अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है, जिसके अंतर्गत निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है. ज्ञापन की मांगों में साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस में भीड़ को देखते हुए कोच की संख्या बढ़ाकर 25 की जाए और दो एसी चेयर कार कोच जोड़ने, आरक्षित श्रेणी के कोचों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, रांची और जमशेदपुर के लिए साहिबगंज से सुपरफास्ट ट्रेन शुरू करने, दिल्ली होते हुए झुंझुनू, रिंगस होते हुए जयपुर के लिए ट्रेन चलाने, सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस का संचालन पुनः शुरू करने, भागलपुर और मालदा के लिए फास्ट पैसेंजर ट्रेनों का संचालन जल्द करने, साथ ही शाम 5:30 बजे भागलपुर के लिए ट्रेन शुरू की जाये. हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन में स्लीपर और एसी कोच जोड़े जाने, गया-कामाख्या एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, साहिबगंज स्टेशन के दोनों ओर प्रवेश और निकास द्वार बनाने, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होने, साथ ही प्लेटफॉर्म संख्या बढ़ाने और प्लेटफॉर्म संख्या दो को चौड़ा करने आदि शामिल हैं. साथ ही, रेलवे की जमीन का उपयोग करते हुए कोई उद्योग स्थापित किया जाए जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके. महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने सभी मांगों पर विचार का आश्वासन दिया. इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, अंकित केजरीवाल, सज्जन पोद्दार, सुनील भारतीय, नवीन भगत, विवेक कुमार, मोहित बैजराजका, जाहिद खान, शुभम पोद्दार और प्रिंस तंबाकूवाला उपस्थित थे. डीसीएम ने की पार्किंग टिकट की जांच मालदा मंडल की सीनियर डीसीएम मिस अंजन ने साहिबगंज स्टेशन की पार्किंग का निरीक्षण किया. उन्होंने पार्किंग टिकटों की जांच की और कुछ त्रुटियाँ पाई जाने पर पार्किंग ठेकेदार को सुधार के निर्देश दिए. काश प्रतिदिन साहिबगंज आते जीएम : रमेश कुमार समाजसेवी रमेश कुमार ने कहा कि काश प्रतिदिन साहिबगंज में जीएम का आगमन होता. आज उनके दौरे के कारण स्टेशन पूरी तरह से साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त था. यहां तक कि स्टेशन के आसपास की सड़कें और टोटो स्टैंड भी व्यवस्थित दिख रहे थे. रोजाना ऐसे प्रयास हों या फिर ईश्वर से प्रार्थना करनी पड़े कि हर दिन जीएम साहब आएं. ” सोशल मीडिया पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के विस्तार का विरोध साहिबगंज से हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस के भागलपुर विस्तार को लेकर झारखंड रेल यूजर्स ने सोशल मीडिया पर विरोध जताया. लगभग 8 से 10 हजार लोगों ने इस मुद्दे पर जानकारी साझा की और साहिबगंज की जनता ने इस प्रस्ताव का जोरदार विरोध किया.
संबंधित खबर
और खबरें