हूल दिवस कार्यक्रम से पहले भोगनाडीह में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

Hul Diwas: भोगनाडीह में आज 'हूल दिवस' के अवसर पर होने वाले विशेष कार्यक्रम से पूर्व हंगामा शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार देर रात कार्यक्रम का पंडाल खोले जाने से आक्रोशित सिदो कान्हू मुर्मू हूल फाउंडेशन के समर्थक जमकर हंगामा कर रहे हैं. हालात बिगड़ता देख पुलिस ने फाउंडेशन के समर्थकों पर लाठी चार्ज किया साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये हैं.

By Dipali Kumari | June 30, 2025 12:50 PM

Hul Diwas | साहिबगंज, विकास जायसवाल: साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में आज ‘हूल दिवस’ के अवसर पर होने वाले विशेष कार्यक्रम से पूर्व हंगामा शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार देर रात कार्यक्रम का पंडाल खोले जाने से आक्रोशित सिदो कान्हू मुर्मू हूल फाउंडेशन के समर्थक जमकर हंगामा कर रहे हैं. हालात बिगड़ता देख पुलिस ने फाउंडेशन के समर्थकों पर लाठी चार्ज किया साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये हैं. मौके पर साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती भी पहुंचे हैं.

कई ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल

लाठी चार्ज में कई ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. फिलहाल 3 जवानों के घायल होने की सूचना है. सभी का बरहेट सीएचसी में इलाज चल रहा है. हंगामा कर रहे सिदो कान्हू मुर्मू हूल फाउंडेशन के समर्थकों का कहना है कि देर रात उनके कार्यक्रम का पंडाल प्रशासन के द्वारा खोल दिया गया. इस बात से नाराज समर्थकों से हंगामा शुरू कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

भोगनाडीह पहुंची सीता सोरेन

इधर भाजपा नेत्री सीता सोरेन मौके पर पहुंची हैं. उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनायी. मौके पर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गयी है. ग्रामीणों के साथ हुई लाठी चार्ज में लगभग सभी पुलिस वालों को चोटें आयी है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं चंपाई सोरेन

मालूम हो आज ‘हूल दिवस’ के अवसर पर भोगनाडीह में खास कार्यक्रम होने वाला है. इस कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे. अब इस हंगामे के बाद कार्यक्रम होगा या नहीं इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं आयी है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में 30 लाख लाभुकों को नहीं मिल पा रहा फ्री यात्रा का लाभ, जानिये क्या है वजह

Hul Diwas 2025: ब्रिटिश शासन और जमींदारों के अत्याचार के खिलाफ आदिवासियों के विद्रोह की कहानी है ‘हूल क्रांति’

Rath Yatra 2025: आज भगवान का रथ तोड़ने आयेंगी मां लक्ष्मी, जानें क्या है इस अनूठी परंपरा के पीछे की मान्यता

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version