हूल दिवस पर भोगनाडीह में ग्रामीण-पुलिस संघर्ष, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बोलीं- भाजपा की साजिश

Hul Diwas Villagers-Police Conflict: दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि पूरी जानकारी लेने के बाद ही इस बारे में कुछ कहेंगे. साथ ही कहा कि भाजपा के नेता एक सप्ताह पहले संताल परगना घूमने लगे, तो उन्होंने कोई साजिश न की हो, ऐसा हो नहीं सकता. इस सवाल पर कि बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि प्रशासन की हठधर्मिता की वजह से यह घटना हुई, इसे टाला जा सकता था, दीपिका ने कहा कि उन्हें अभी इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है.

By Mithilesh Jha | June 30, 2025 3:15 PM
an image

Hul Diwas: साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में हूल दिवस पर सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम से पहले ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प पर झारखंड सरकार की मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. हेमंत सोरेन कैबिनेट की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साजिश करार दिया है.

अभी-अभी देखा भोगनाडीह में लाठीचार्ज हुआ है, पूरी जानकारी नहीं – दीपिका पांडेय सिंह

दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि अभी सूचना स्पष्ट नहीं है. यहां अभी-अभी एक न्यूज में देखा है कि भोगनाडीह में लाठीचार्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि हूल दिवस आस्था की बात है. किस तरह से इसे मनाते रहे हैं, सबको पता है. वहां अगर कोई विवाद खड़ा करने का प्रयास कर रहा होगा, तो इसका फायदा किसको होगा, सबको पता है.

‘एक सप्ताह पहले संताल घूमने लगे थे भाजपा नेता’

दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि पूरी जानकारी लेने के बाद ही इस बारे में कुछ कहेंगे. साथ ही कहा कि भाजपा के नेता एक सप्ताह पहले संताल परगना घूमने लगे, तो उन्होंने कोई साजिश न की हो, ऐसा हो नहीं सकता. इस सवाल पर कि बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि प्रशासन की हठधर्मिता की वजह से यह घटना हुई, इसे टाला जा सकता था, दीपिका ने कहा कि उन्हें अभी इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भोगनाडीह में उकसाने वाली घटना हुई होगी – मंत्री

झारखंड सरकार की वरिष्ठ मंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि जिस तरह की बातें आ रहीं हैं, इसमें कोई दो मत नहीं कि लोगों को उकसाने वाली घटना हुई होगी. संताल परगना के लिए यह आस्था की बात है. दीपिका पांडेय सिंह एक पुराने केस में एमपीएमएल कोर्ट में पेशी के लिए आयीं थीं. कोर्ट के बाहर उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में ये बातें कहीं.

इसे भी पढ़ें

30 जून 2025 को रांची, जमशेदपुर समेत झारखंड के 24 जिलों में क्या है एलपीजी सिलेंडर की कीमत

सर गंगाराम अस्पताल जाकर भी शिबू सोरेन से क्यों नहीं मिलीं बड़ी बहू सीता मुर्मू सोरेन? खुद बताया

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version