प्रतिनिधि, मंडरो: मंडरो प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत कर्मियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ मेघनाथ उरांव ने की. बैठक में मनरेगा और अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. मनरेगा की समीक्षा के दौरान सभी रोजगार सेवकों को निर्देश दिए गए कि वे जॉबकार्ड का सत्यापन करें, 100 डेज योजना, नई योजनाओं के अभिलेख खोलें, वित्तीय वर्ष 2023-24 या उससे पूर्व की लंबित योजनाओं को तुरंत बंद करें, समय पर जियो टैगिंग करें और बिरसा सिंचाई कूप का भौतिक प्रतिवेदन जमा करें. साथ ही पूर्ण आवासों को अविलंब बंद करने का भी निर्देश दिया गया. सभी जेइ को मापी पुस्तिका की एंट्री समय पर करने के निर्देश दिये गये. आवास योजना की समीक्षा में बीडीओ ने सभी आवास प्रभारियों को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. गर्मी को ध्यान में रखते हुए पंचायत स्तर पर चपकालों की मरम्मत और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी बात कही गई. मौके पर बीपीओ कुमार अभिषेक आनंद, सहायक अभियंता शशि शेखर, जेइ नेहाल आलम, रोजगार सेवक क्रिस्टीना हांसदा, अशोक कुमार सिंह, समसुल अंसारी, सभी जनसेवक, पंचायत सचिव,रोजगार सेवक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें