प्लस टू जेके उच्च विद्यालय राजमहल में साइबर क्राइम रोकथाम पर जागरुकता अभियान कार्यक्रम

छोटे-मोटे ठगी के मामलों में अक्सर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाती

By ABDHESH SINGH | April 21, 2025 8:14 PM
an image

राजमहल. इन दिनों साइबर ठगों ने ग्रामीण क्षेत्रों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. पहले जहां ये ठग जामताड़ा जैसे क्षेत्रों या बड़े शहरों में सक्रिय रहते थे, वहीं अब नई तकनीकों का उपयोग करते हुए ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. पहले की तुलना में अब इनके नेटवर्क में काफी विस्तार हुआ है. बीते कुछ वर्षों में साइबर अपराधियों द्वारा ठगी की घटनाओं में निरंतर वृद्धि देखी गई है. हालांकि पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन छोटे-मोटे ठगी के मामलों में अक्सर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाती, जिससे साइबर अपराधियों का हौसला और बढ़ जाता है. ये ठग नए-नए ऐप्लिकेशन और फर्जी लिंक के माध्यम से आम लोगों को ठगने का कार्य करते हैं. इन्हीं चिंताओं को ध्यान में रखते हुए “प्रभात खबर ” ने साइबर अपराध के विरुद्ध एक जन आंदोलन की मुहिम शुरू की है. इस अभियान का उद्देश्य किशोरों, युवाओं और आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है. डिजिटल युग में सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार अपनाना अत्यंत आवश्यक हो गया है क्योंकि साइबर अपराधी अदृश्य होते हैं, लेकिन नुकसान गहरा कर जाते हैं. इसी क्रम में सोमवार को राजमहल शहर स्थित प्लस टू जेके उच्च विद्यालय में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीआई की मुख्य शाखा के प्रबंधक विष्णु प्रिय थे. अन्य प्रमुख अतिथियों में झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक रमन कुमार, एसबीआई राजमहल की असिस्टेंट मैनेजर नेहा शंकर, राजमहल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. फहीमुद्दीन और अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन दीप सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन दिनेश उपाध्याय ने किया. अतिथियों ने आम लोगों से अपील की कि वे अपने मोबाइल में अनावश्यक ऐप्स और लिंक से बचें. साइबर ठगी होने पर केंद्रीय टोल फ्री नंबर 1930 या झारखंड राज्य के टोल फ्री नंबर 9771432166 पर रिपोर्ट दर्ज कराएं. लोगों ने कहा कि, प्रभात खबर की यह पहल सराहनीय है और इस प्रकार के जागरूकता अभियान सभी विद्यालयों में चलाए जाने चाहिए, ताकि समाज के हर वर्ग तक साइबर सुरक्षा की जानकारी पहुंच सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version