भूलकर भी ओटीपी व पिन किसी को नहीं दें: विपुल

टोल फ्री नंबर 1930 पर पुलिस को सूचित करें

By ABDHESH SINGH | July 23, 2025 8:34 PM
an image

मंडरो. मिर्जाचौकी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक विपुल कुमार ने साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया. उन्होंने छात्रों को बताया कि डिजिटल युग में साइबर अपराधी बैंक स्टाफ, जज या पुलिस बनकर लोगों को ठगते हैं. उन्होंने छात्रों को किसी भी प्रलोभन में आकर ओटीपी या एटीएम नंबर साझा न करने की सलाह दी. ऐसा करने पर खाते से तुरंत पैसे निकाले जा सकते हैं. उन्होंने साइबर अपराध होने पर तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर पुलिस को सूचित करने और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की बात कही. इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के फील्ड ऑफिसर सुभम दास, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रजनीकांत द्विवेदी, सहायक शिक्षक अजहर हुसैन और कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version