
साहिबगंज. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस सोमवार को सूर्या नर्सिंग एजुकेशनल कॉलेज शोभनपुर भट्टा साहिबगंज में मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि प्रेमज्योति हॉस्पिटल के मुख्य नर्सिंग अधीक्षक नोथेनियल मिश्रा, विशिष्ट अतिथि सिस्टर जोशी, ब्रदर जोयेल एवं सूर्या नर्सिंग एजुकेशनल कॉलेज के निदेशक डॉ विजय कुमार ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में वैश्विक स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों और आर्थिक लचीलेपन को बेहतर बनाने में एक स्वस्थ और अच्छी तरह से समर्पित नर्सिंग कार्य बल की भूमिका पर जोर दिया. निदेशक डॉ विजय कुमार ने कहा कि यह दिन नर्सों के महत्वपूर्ण योगदान, लगन, करुणा, अथक प्रयास एवं सराहना को पहचानने का दिन है. कॉलेज की छात्र-छात्राओं की ओर से नर्सों की देखभाल व अर्थव्यवस्था विषय पर भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शनी लगायी गयी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. मौके पर प्राचार्या डॉ अर्चना मिस, अध्यापिका अर्चना रुचि, सोमी मुई, डॉ प्रवीण, विनय कुमार, अश्वनी कुमार भगत, हरेन्द्र पासवान आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है