रिमांड के दूसरे दिन भी लव मंडल से जारी रही पूछताछ

रिमांड के दूसरे दिन भी लव मंडल से जारी रही पूछताछ

By SUNIL THAKUR | June 1, 2025 6:36 PM
an image

प्रतिनिधि, साहिबगंज. संजीव हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी लव मंडल से दूसरे दिन भी नगर थाना में पूछताछ जारी रही. रविवार को की गई पूछताछ के दौरान लव मंडल को वरीय पुलिस अधिकारियों के समक्ष भी प्रस्तुत किए जाने की बात सामने आई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सूत्रों के अनुसार, लव मंडल को वरिष्ठ अधिकारियों के पास ले जाकर कई अहम सवाल पूछे गए. पूछताछ के दौरान लव मंडल ने पुलिस को क्या जानकारी दी, इसका औपचारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह बताया जा रहा है कि पुलिस को कुछ नई जानकारियां अवश्य प्राप्त हुई हैं. घटना को अंजाम देने के बाद लव मंडल फरार हो गया था और गदाई दियारा में छिपा हुआ था. घटना के अगले दिन जब पुलिस की छापेमारी शुरू हुई, तो लव वहां से फरार हो गया. इस मामले में एसआइटी ने मनीष और कुश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि लव मंडल तब से फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसके रिश्तेदारों और अन्य ठिकानों पर दबिश देती रही, जिसके दबाव में आकर लव मंडल ने 15 मई 2025 को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण के बाद पुलिस की ओर से उससे विस्तृत पूछताछ की जानी बाकी थी, जिसे अब रिमांड पर लेकर पूरा किया जा रहा है. गौरतलब है कि 4 मई की शाम कॉलेज रोड स्थित एक दुकान में घुसकर दो नकाबपोश अपराधियों ने व्यापारी संजीव को गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गए थे. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. दूसरे ही दिन गदाई दियारा से मनीष कुमार मंडल, कुश कुमार मंडल और विनोद कुमार तांती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इसके बाद छांगुरी रजक और उसके सहयोगी गोविंद कुमार मंडल की गिरफ्तारी हुई और उन्हें भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कुछ दिनों बाद मुख्य आरोपी पंकज कुमार मंडल भी भागलपुर, बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस तब से लव मंडल और बक्सा की तलाश में थी. लव मंडल के आत्मसमर्पण के बाद अब पुलिस उससे घटनाक्रम से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version