मॉडल कॉलेज के विद्यार्थियों ने नशा से दूर रहने का लिया संकल्प

राष्ट्र की प्रगति को भी बाधित करता है

By ABDHESH SINGH | June 26, 2025 8:11 PM
feature

तीनपहाड़. मॉडल कॉलेज राजमहल में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस पर गुरुवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने की. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों व युवा वर्गों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत करना और उन्हें नशामुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था. प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने युवाओं से अपील की कि वे जीवन में किसी भी प्रकार के नशे चाहे वह शराब हो, तंबाकू, सिगरेट या अन्य मादक पदार्थ हो उससे दूर रहें. कहा कि नशा केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रगति को भी बाधित करता है. उन्होंने उपस्थित छात्रों से आग्रह किया कि वे स्वयं को नशा से दूर रखते हुए अपने परिवार समाज और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें, इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन का संकल्प दिलाया गया. यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्राध्यापक डॉ रमजान अली के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें छात्रों ने पूरे जोश और विश्वास के साथ नशे से दूर रहने और समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में कॉलेज के परीक्षा पर्यवेक्षक विकास कुमार चौधरी, डॉ अमित कुमार, डॉ विवेक महतो, डॉ अरविन्द कुमार पांडेय, उषा देवी, सुमित, प्रकाश, बबलू हेंब्रम, करमु महतो आदि थे .

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version