Home झारखण्ड साहिबगंज बीडीओ ने शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

बीडीओ ने शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

0
बीडीओ ने शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

तालझारी. स्कूल रूआर अभियान 2025 के तहत शिक्षा रथ को बीडीओ पवन कुमार ने प्रखंड परिसर से बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बीडीओ पवन कुमार ने बताया कि जो बच्चे स्कूल से बाहर हैं, उनको स्कूल से जोड़ना ही हम लोगों की जिम्मेदारी है. बच्चे प्रतिदिन स्कूल आयें, इसका भी ध्यान रखना होगा. नामांकन के बाद भी स्कूल नहीं आने वाले बच्चों चिह्नित कर इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय लायें. स्कूल रूआर के तहत जो बच्चे बीच में ही पढ़ाई छोड दिये या जो नामांकन से वंचित हैं, वैसे अभिभावकों को रथ प्रखंड के प्रत्येक पंचायत एवं गांव में जाकर जागरूक करेगा. बीपीओ अटल बिहारी भगत ने बताया कि रूआर कार्यक्रम के तहत जो प्रखंड को लक्ष्य है, उसको पूरा करना है. सभी शिक्षक व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बच्चों को इस अभियान से जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाना है. मौके पर बीआरपी राजेंद्र मंडल, लेखापाल उत्तम कुजूर, लोरेन सोरेन, प्रदीप कुमार मंडल, मो फैयज सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version