रतनपुर पलटनिया की घटना, पौधों को पानी देने आयी बच्ची ने खुला देखा गेट प्रतिनिधि, बरहरवा. थाना क्षेत्र के रतनपुर पलटनिया रोड स्थित एक बंद घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी अक्षय कुमार सेन अपने इलाज के सिलसिले में करीब दो महीने पहले घर में ताला लगाकर बाहर गए हुए थे. शुक्रवार की संध्या, उनकी एक परिचित बच्ची प्रतिदिन की तरह कैंपस में लगे फूल-पौधों को पानी देने आई थी. जब वह कैंपस के अंदर पहुंची, तो उसने देखा कि मुख्य द्वार खुला हुआ है. उसने तत्काल अक्षय कुमार सेन को फोन कर इस बारे में जानकारी दी. अक्षय कुमार सेन ने अपने कुछ रिश्तेदारों को घर जाकर स्थिति देखने को कहा. जब रिश्तेदार और अन्य लोग वहां पहुंचे, तो देखा कि घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे. घर से कीमती सामान, जेवरात और कुछ नकदी गायब थी. अलमारी, दरवाजे और खिड़कियां भी टूटी हुई पाई गईं. अक्षय कुमार सेन ने बताया कि उन्होंने इस घटना की जानकारी बरहरवा थाना पुलिस को दूरभाष पर दे दी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. उन्होंने यह भी बताया कि वे कल बरहरवा पहुंच रहे हैं और घर पहुंचने के बाद ही यह आकलन कर सकेंगे कि चोरों ने किन-किन सामानों की चोरी की है.
संबंधित खबर
और खबरें