Lok Sabha Chunav: 1998 में राजमहल सीट पर पहली बार खिला कमल, सोम मरांडी ने 9 वोट से हासिल की थी जीत

जमहल लोकसभा में सोम मरांडी ने 1998 के चुनाव में नौ(09) वोटों से जीतकर पहली बार कमल खिलाया था. 1998 में 62.6% कुल मतदान हुआ था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2024 3:51 PM
an image

विकास जायसवाल, बरहरवा : राजमहल संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए शुरू से ही आरक्षित रहा है. यहां प्रत्येक चुनाव में लगभग 10 से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान उतरते हैं. अगर हम 1998 लोकसभा चुनाव की बात करें तो उस वक्त भाजपा, कांग्रेस, झामुमो के अलावे निर्दलीय सहित कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. भाजपा के प्रत्याशी के रूप में सोम मरांडी व कांग्रेस के प्रत्याशी थॉमस हांसदा चुनावी मैदान में थे. थॉमस हांसदा वर्तमान सांसद विजय हांसदा के पिता थे. उस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सोम मरांडी को 1,98,889 और कांग्रेस के प्रत्याशी थॉमस हांसदा को 1,98,880 वोट प्राप्त हुए थे.

इस प्रकार राजमहल लोकसभा में सोम मरांडी ने 1998 के चुनाव में नौ(09) वोटों से जीतकर पहली बार कमल खिलाया था. 1998 में 62.6% कुल मतदान हुआ था. उसके बाद वर्ष 1999 में कांग्रेस तो वहीं 2004 में झामुमो ने जीत दर्ज की. उसके बाद 2009 में भाजपा के देवीधन बेसरा चुनाव जीते, उन्हें कुल 1,68,357 वोट मिले व दूसरे स्थान पर झामुमो के टिकट से मैदान में हेमलाल मुर्मू को 1,59,374 वोट मिला था. हेमलाल मुर्मू ने वर्ष 2014 में झामुमो को छोड़कर भाजपा का दामन थामा और भाजपा से किस्मत आजमाया लेकिन उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी. उसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.

Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले गिरिडीह जिले में पुलिस ने 2 वाहनों से बरामद किए 2.58 लाख रुपए

वर्ष 2023 में हेमलाल मुर्मू भाजपा का दामन छोड़ पुन: झामुमो में शामिल हो गये और अभी झामुमो से सक्रिय राजनीति कर रहे हैं. पिछले दो टर्म से झामुमो के विजय हांसदा सांसद हैं. अगर उन्हें झामुमो से टिकट मिलती है तो वे हैट्रिक लगाने के लिये चुनावी मैदान में होंगे. उनके विपरीत भाजपा से ताला मरांडी चुनावी मैदान में है. ताला मरांडी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के अलावे बोरियो विधानसभा से 2005 और 2014 में विधायक रहे हैं. ताला मरांडी का नाम भाजपा प्रत्याशी के रूप में घोषित होने के बाद वे लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.

1998 लोकसभा चुनाव में किस प्रत्याशी को मिले थे कितने वोट

  1. सोम मरांडी – भाजपा – 1,98,889
  2. थॉमस हांसदा – कांग्रेस – 1,98,880
  3. सिमोन मरांडी – झामुमो – 1,50,140
  4. ज्योतिन सोरेन – सीपीआई(एम) – 22,359
  5. रामशील मुर्मू – निर्दलीय – 5,748
  6. मंजू स्नेहलता हेम्ब्रोम- बीजेसी – 3,094
  7. महेश मालतो – निर्दलीय – 2,648
  8. चंद्रशेखर आजाद – निर्दलीय – 1,123
  9. बेटका मरांडी – निर्दलीय – 723
  10. बाजीराम मरांडी – निर्दलीय – 486
  11. संजय कुमार सोरेन- निर्दलीय – 463
संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version