Jharkhand News: राजमहल में समधी के घर आए वृद्ध को अनियंत्रित बाईक ने रौंदा, हो गई मौत

Jharkhand News: संताल परगना के राजमहल में अपने समधी के घर आए वृद्ध को बाईक ने रौंद दिया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

By Mithilesh Jha | June 6, 2024 3:10 PM
an image

टेबल ऑफ कंटेंट्स

Jharkhand News| राजमहल (साहिबगंज), दीप सिंह : संताल परगना के राजमहल में समधी के घर आए एक व्यक्ति को बाईक ने रौंद दिया. बुजुर्ग को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया.

Jharkhand News: तीनपहाड़-राजमहल मुख्य पथ पर हुई दुर्घटना

राजमहल थाना क्षेत्र के तीनपहाड़-राजमहल मुख्य पथ पर बृहस्पतिवार (6 जून) को यह दुर्घटना हुई. घटना काजीगांव दुर्गा मंदिर के समीप हुई, जब अनियंत्रित बाईक ने 60 साल के बुजुर्ग को ठोकर मार दी. मृतक बरहरवा थाना क्षेत्र के आम शगाछी निवासी भृगुनाथ पंडित (60) अपने पोता अमरनाथ पंडित के साथ समाधी के घर कई गांव आये थे.

ऑटो से उतरकर रोड पार करते समय बाईक ने रौंदा

ऑटो से उतरकर रोड पर करने का प्रयास कर ही रहे थे कि साहिबगंज जिले के राजमहल की दिशा से तीन पहाड़ की ओर जा रही बाईक ने उन्हें रौंद दिया. इसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में ऑटो से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित किया

अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक डॉ तरुण कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने कहा कि अस्पताल आने के क्रम में रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. बाईक सवार युवक विशाल कुमार सिंह (18) जो राजमहल थाना क्षेत्र के कोयला बाजार का निवासी है. वर्तमान में तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ में रहता है.

बुजुर्ग को ठोकर मारने के बाद बाईक सवार नाले में गिरा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाई स्पीड में ट्रिपल लोड होकर बाइक चला रहा था. अनियंत्रित होकर वृद्ध को रौंदने के बाद नाले में गिर गया. विशाल का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है. बईक को ग्रामीणों ने गांव में रखा है.

ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारी घटना की जांच करने पहुंचे

इधर, थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने कहा कि मामले की सूचना मिली है. ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारी को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. एसआई बिट्टू कुमार साहा मामले की जांच कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

राजमहल-तीनपहाड़ पथ किया जाम

झारखंड : चार सालों से बदहाल है राजमहल की सड़क, शिकायत के बाद भी अफसरों में पहल की सुगबुगाहट नहीं

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version