Table of Contents
- एसबीआई के आसपास 300 मीटर इलाके में भर गया धुआं
- सूचना मिलते ही बैंक पहुंचे थाना प्रभारी
- आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया
- स्थानीय लोगों ने शुरू किया आग बुझाने का प्रयास
- शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका
Jharkhand News|साहिबगंज, राजा नसीर : झारखंड में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में आग लग गई है. घटना संताल परगना के साहिबगंज जिले की है. साहिबगंज शहर के चौक बाजार स्थित एसबीआई के मेन ब्रांच में शनिवार की शाम को आग लग गई. शाम को 5:45 बजे बैंक की तीसरी मंजिल पर लगी आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
एसबीआई के आसपास 300 मीटर इलाके में भर गया धुआं
देखते ही देखते आग की लपटें बाहर तक आने लगीं. आग लगने के कुछ ही देर के भीतर करीब 300 मीटर के दायरे में पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन अग्निशमन पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. करीब 45 मिनट के बाद दमकल के वाहन वहां पहुंचे और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए.
सूचना मिलते ही बैंक पहुंचे थाना प्रभारी
सूचना मिलते ही साहिबगंज के शहर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पहुंचे. आग लगने की खबर मिलते ही निचले तल्ले पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बारी-बारी से हथियार व अन्य सामान को वहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया.
आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया
करीब आधे घंटे बाद अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया. आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. जिस कमरे में आग लगी है, उसमें लोन डिपार्टमेंट से जुड़े कागजात रखे जाते हैं. उसी में फील्ड ऑफिसर के कार्यालय भी हैं.
स्थानीय लोगों ने शुरू किया आग बुझाने का प्रयास
मौके पर मौजूद भगवती तंबाखू वाला, विकास गुप्ता, काली दास पाठक, गोपाल चोखानी, शौरब कुमार, सहित कई लोगों ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले अपने स्तर से ही आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए थे. अग्निशमन विभाग की गाड़ी काफी देर से पहुंची.
शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका
आग लगने के कारणों के बारे में कोई कुछ नहीं बता रहा, लेकिन अधिकारियों का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से बैंक में आग लगी होगी. स्टेट बैंक में आग लगने की सूचना मिलने पर एसडीओ अंगार नाथ स्वर्णकार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
Also Read
मातम में बदला उत्सव का माहौल, दुर्गा पूजा में नानी घर आए 2 सगे भाई तालाब में डूबे
आज से अगरतला-आनंद बिहार तेजस राजधानी का साहिबगंज में होगा ठहराव
दो दर्जन महिलाओं ने ग्रुप लोन पास करने के एवज में 5.36 लाख रुपये नजराना लेने का लगाया आरोप