Jharkhand Crime: मंडल मुर्मू का सिर काटनेवाले को 50 लाख देने की घोषणा करनेवाला अरेस्ट
Jharkhand Crime: मुख्यमंत्री सह बरहेट से झामुमो के प्रत्याशी हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू अब बीजेपी के हो गए हैं. एक ह्वाट्सएप ग्रुप में सिदो कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू का सिर काटने पर 50 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की गयी थी. पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
By Guru Swarup Mishra | November 6, 2024 5:57 PM
Jharkhand Crime: बरहरवा (साहिबगंज), विकास जायसवाल-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा सीट से प्रस्तावक सिदो कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू के बीजेपी में शामिल होने के बाद से राजनीति गरमा गयी है. सेल्स एंड सर्विस नामक ह्वाट्सएप ग्रुप में एक युवक ने मंडल मुर्मू का सिर काटने पर 50 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की थी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और दुमका की मुफस्सिल थाना पुलिस ने चांदडीह गांव के रहनेवाले साहुल हांसदा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
मंडल मुर्मू ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को दी जानकारी
ह्वाट्सएप ग्रुप में जिस नंबर से यह मैसेज किया गया है, उसमें वह युवक कहता है कि मंडल मुर्मू का सिर काटनेवाले को सिदो कान्हू वैसी समिति की ओर से 50 लाख की राशि दी जाएगी. इस मामले को लेकर वंशज परिवार के मंडल मुर्मू ने बताया कि उन्हें भी ह्वाट्सएप के माध्यम से स्क्रीनशॉट मिला है. पूरी जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को दी गयी है. वह पुलिस से संपर्क कर रहे हैं और इसकी शिकायत की जा रही है. देखिए समिति के ह्वाट्सएप ग्रुप का चैट.
हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
वंशज परिवार के मंडल मुर्मू को सेल्स एंड सर्विस ह्वाट्सएप ग्रुप में धमकी देने वाले नंबर को दुमका पुलिस ने ट्रेस किया. इसके बाद युवक साहुल हांसदा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और गिरफ्तार कर लिया.
यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .