प्रतिनिधि, बरहरवा: बरहरवा रेलवे स्टेशन में 4.12 लाख रुपये के जाली नोट बरामदगी मामले में पुलिस ने पंजाब के पकड़े गये दो युवकों के साथ बरहरवा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नयन टोला निवासी कालू घोष को भी जीआरपी ने जेल भेज दिया है. जीआरपी थाना प्रभारी विमल रंजन तिग्गा ने बताया कि, सभी आरोपियों पर कांड संख्या 12/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस पूरे प्रकरण में फरार चल रहे फरक्का निवासी विप्लव घोष के ठिकानों पर भी छापे मारे गये. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जायेगी. तभी यह पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा कि विप्लव घोष आखिर यह जाली नोट कहां से लेकर आता था और इस धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें