जाली नोट बरामदगी में कालू घोष को जेल, विप्लव की तलाश

4 लाख 12 हजार जाली नोट बरामद मामले में कालू घोष को भी जीआरपी ने भेजा जेल, विप्लव की तलाश में की जा रही है छापामारी

By BIKASH JASWAL | April 15, 2025 4:58 PM
an image

प्रतिनिधि, बरहरवा: बरहरवा रेलवे स्टेशन में 4.12 लाख रुपये के जाली नोट बरामदगी मामले में पुलिस ने पंजाब के पकड़े गये दो युवकों के साथ बरहरवा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नयन टोला निवासी कालू घोष को भी जीआरपी ने जेल भेज दिया है. जीआरपी थाना प्रभारी विमल रंजन तिग्गा ने बताया कि, सभी आरोपियों पर कांड संख्या 12/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस पूरे प्रकरण में फरार चल रहे फरक्का निवासी विप्लव घोष के ठिकानों पर भी छापे मारे गये. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जायेगी. तभी यह पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा कि विप्लव घोष आखिर यह जाली नोट कहां से लेकर आता था और इस धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version