दिन भर एसडीओ, सीओ करते रहे कैंप, खोजबीन जारी

शव मिलने की सूचना पर दहाड़ मार कर रोने लगी कृष्णा सोरेन की पत्नी

By ABDHESH SINGH | August 2, 2025 9:11 PM
an image

तालझारी. महाराजपुर गदाई दियारा में नाव के डूबने की सूचना मिलते कृष्णा सोरेन की पत्नी दुलर टुडू ने कहा मेरे पति बीती रात चूहा मारने कह कर घर से निकले थे, गंगा में लापता हुए कृष्णा सोरेन, कहा हांसदा व शाम बास्की की पत्नी शनिवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुर गंगा घाट पहुंचकर अपने पति के इंतजार में गंगा की ओर टकटकी लगाये बैठी थी, जबकि कृष्णा सोरेन का शव मिलने की खबर सुनते ही उनकी पत्नी दुलर टुडू दहाड़ मार कर रोने लगी. लोकल ट्रेन से महाराजपुर आकर नाव पर सवार होकर गदाई गये थे लोग तालझारी. पतना प्रखंड से एक ग्रुप से आये 17 लोग महाराजपुर गंगा घाट से नाव पर सवार होकर गदाई दियारा चूहा मारने जा रहे थे. इसी क्रम में नाव पलट गयी. नाव गंगा में डूब गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी और दो लापता हैं. मृतक के साथी राम किस्क, मनोज हांसदा बाबू राम मरांडी ने बताया कि बीती रात बरहरवा से लोकल ट्रेन से महाराजपुर आकर महाराजपुर स्टेशन पर ही रात बिताने के बाद शनिवार की सुबह महाराजपुर गंगा घाट से नाव पर सवार होकर गदाई गये. वहां गदाई से दूसरे नाव पकड़ कर दियारा की ओर जाने के लिए दूसरी नाव पकड़ी. कुछ दूर जाने के दौरान नाव डूब गयी. नाविक दीना चौधरी ने बताया कि दूसरे नाविक प्रयाग चौधरी के प्रयास से गंगा में डूबे राजू मुर्मू का शव बरामद किया गया. वहीं गंगा में डूबती नाव को लेकर प्रयाग चौधरी अपने नाव से मौके पर पहुंचकर डूबते हुए लोगों को बचाया. लोगों ने बताया कि नाव ओवरलोड होने के कारण गंगा में डूब गयी. व्हाट्सएप ग्रुप में लोगों ने की एनडीआरएफ टीम की मांग साहिबगंज . नाव डूबने की खबर जैसे ही मिले. शहर में भी सनसनी फैल गयी. लोक विभिन्न तरह के सोशल मीडिया व व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से एनडीआरएफ टीम की मांग करने लगे. लोगों का कहना है की टीम को स्थायी रूप से साहिबगंज जिले में रखना चाहिए. ताकि इस प्रकार की घटना हो तो लोगों की जान बचायी जा सके. क्योंकि साहिबगंज का अधिकतर इलाका दियारा क्षेत्र में है, जहां पर काफी संख्या में ग्रामीण निवास करते हैं. उनका आने-जाने का एकमात्र साधन नाव ही है.कई जनप्रतिनिधियों ने भी एनडीआरएफ टीम की की है. एक दिन पूर्व प्रभात खबर में प्रकाशित हुई थी खबर साहिबगंज. सरकार की गाइडलाइन, नियमों व निर्देशों को ताक में रखकर कुछ पैसे की लालच में नाविक नाव का संचालन कर रहे हैं. क्षमता से अधिक लोगों को नांव पर बिठाते हैं. इस खबर को प्रभात खबर ने शीर्षक ”””” कमाई के चक्कर में जोखिम में डाल रहे जान”””” खबर को प्रकाशित किया था. इसमें स्पष्ट रूप से दर्शाया था कि इन नाविक पैसे की लालच में नियम और निर्देश को नहीं मान रहे हैं. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. खबर छपने के बाद भी संबंधित विभाग के पदाधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया. अगर समय रहते संज्ञान लिये जाता तो शायद यह दुर्घटना नहीं होती. सदर अस्पताल में किया गया पोस्टमार्टम साहिबगंज. गंगा नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत महकूप गांव रांगा निवासी सुंदर मुर्मू के 25 वर्षीय पुत्र राजू मुर्मू की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद करा कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस लेकर आयी, जहां डॉक्टर मुकेश कुमार ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version