भूमि माफिया द्वारा सरकारी पोखर को पाटने का प्रयास विफल, जेसीबी और ट्रैक्टर जप्त

भूमि माफिया द्वारा सरकारी पोखर को पाटने का प्रयास विफल, जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त

By BIKASH JASWAL | May 20, 2025 5:41 PM
an image

उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ ने मारा छापा, प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, बरहरवा. सरकारी पोखर को मिट्टी से भरकर समतल करने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीसी हेमंत सती के निर्देश पर राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सदानंद महतो ने बरहरवा अंचल क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान एक ट्रैक्टर (जेएच 18 जी 5998) एवं एक जेसीबी मशीन (WB 58 AX 6621) को मौके से जप्त किया गया. इस मामले में बरहरवा अंचलाधिकारी रामजी वर्मा की शिकायत पर बरहरवा थाना में अज्ञात भूमि माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मिली जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर स्थित खाता संख्या 147, दाग संख्या 256 में स्थित सरकारी पोखर को कुछ भूमाफिया मिट्टी डालकर भरने का प्रयास कर रहे थे और उसे समतल कर उसका स्वरूप बदलने की कोशिश कर रहे थे. यह कार्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे और पोखर के प्राकृतिक स्वरूप में बदलाव की मंशा से किया जा रहा था. एसडीओ सदानंद महतो, अंचलाधिकारी रामजी वर्मा एवं पुलिस बल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मौके से ट्रैक्टर और जेसीबी को जब्त किया तथा संबंधित उपकरणों को बरहरवा थाना को सौंप दिया गया. एसडीओ सदानंद महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी जमीन या जलस्रोतों पर अतिक्रमण करता है या उनके स्वरूप में बदलाव करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई और धुलाई करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version