गेहूं की फसल लूट के बाद जान से मारने की धमकी देने का आरोप

ज़मीन मालिकों ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह को एक संयुक्त आवेदन सौंपा

By ABDHESH SINGH | April 14, 2025 8:13 PM
an image

साहिबगंज. गंगा नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत गेहूं की फसल लूटने की घटना के बाद अब अपराधियों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं. अब वे पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. यह आरोप संजय कुमार रविदास ने लगाया है. इस संबंध में सोमवार को पीड़ित संजय कुमार रविदास, मंगल रविदास, गिरी यादव, कपिल देव यादव, अवध बिहारी यादव, देव पूजन यादव, जटा यादव सहित अन्य ज़मीन मालिकों ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह को एक संयुक्त आवेदन सौंपा है. आवेदन में उल्लेख किया गया है कि हमारी ज़मीन पर लगी गेहूं की लगभग 50 बीघा से अधिक फसल लूट ली गई है. यह घटना 12 अप्रैल 2025 की बताई गई है. इससे पहले 9 अप्रैल 2025 को भी इस मामले को लेकर अंचल अधिकारी को आवेदन दिया गया था. उस आवेदन के आधार पर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. आवेदन में बताया गया है कि अभियुक्त मोहम्मद अटाबुल, मोहम्मद गारु, मोहम्मद पाका, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद शारिद, मोहम्मद बिलाल सहित करीब एक दर्जन लोग हथियारों के साथ खेत में पहुंचे और पोकलेन मशीन से गेहूं की फसल काटकर ट्रैक्टर पर लोड कर रहे थे. जब हमने इसका विरोध किया तो आरोपी पोकलेन और ट्रैक्टर लेकर भागने लगे. पुलिस ने घटनास्थल से तीन ट्रैक्टर जब्त कर लिए, जबकि एक ट्रैक्टर को रास्ते में छोड़ दिया गया. इस मामले में कुछ लोगों को थाने भी लाया गया, परंतु बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. सभी पीड़ितों ने अपने आवेदन में पुलिस अधीक्षक से दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version