छात्र संसद को कार्य व नेतृत्व क्षमता से कराया अवगत

नगर के सब्जी मंडी रोड स्थित बाबूलाल नंदलाल बोहरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार आजाद मौजूद थे.

By BIKASH JASWAL | May 9, 2025 5:07 PM
an image

प्रधानमंत्री व विभागीय मंत्रियों को दिलायी गयी शपथ प्रतिनिधि, बरहरवा नगर के सब्जी मंडी रोड स्थित बाबूलाल नंदलाल बोहरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार आजाद मौजूद थे. उन्होंने भैया- बहनों को समारोह के उद्देश्य एवं कार्य बोध तथा नेतृत्व क्षमता के बारे में बताया. इसके बाद बाल संसद के सदस्यों द्वारा नेता चुना गया. इसमें कक्षा दशम के भैया आयुष कुमार को सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया. जिसके बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता व उनके नेतृत्व में विभिन्न वर्गों के भैया-बहनों के बीच विभाग का चयन किया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री व सभी विभाग के मंत्रियों ने शपथ ग्रहण लिया. अपने-अपने विभाग का निर्वहन तन-मन से करने का प्रण लिया. मौके पर विद्यालय के आचार्य व दीदी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version