फिर बरपा वज्रपात का कहर! एक ही गांव की दो महिलाओं की मौत, पसरा मातम
Jharkhand News: झारखंड में एक बार फिर वज्रपात का कहर बरपा. साहिबगंज जिले से दो महिलाओं की मौत की खबर सामने आयी है. दोनों महिलाएं एक ही गांव की है. महिलाओं के मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है.
By Dipali Kumari | July 24, 2025 3:39 PM
Jharkhand News | बरहरवा, विकास जायसवाल: साहिबगंज जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के मयूरकोला पंचायत के बधईटांड़ गांव में वज्रपात की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. महिलाओं की पहचान बधईटांड़ गांव निवासी बीशु घोष की पत्नी मानती देवी (55) एवं फुलचुआ गांव निवासी गोला घोष की पत्नी उर्मिला देवी (35) के रूप में हुई है.
नहाने गयी थी दोनों महिलाएं
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं बधईटांड़ गांव के समीप स्थित एक पोखर में नहाने गयी थी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिलाओं को आनन-फानन में इलाज के सदर अस्पताल पाकुड़ ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच कर दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया.
इधर घटना के बाद दोनों महिलाओं के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दो महिलाओं की मौत से पूरे गांव में भी मातम पसर गया है. घटना की जानकारी पाकर कोटालपोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .