संताल परगना के भोगनाडीह में लोबिन हेम्ब्रम की अन्याय-यात्रा, झामुमो कार्यकर्ताओं से हुई नोंक-झोंक, हंगामा

साहिबगंज जिले के भोगनाडीह स्टेडियम में मांझी परगना बैसी के बैनर तले गुरुवार को आयोजित अन्याय यात्रा के बाद विधायक लोबिन हेंब्रम व झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच नोक-झोंक हो गई.

By Mithilesh Jha | March 8, 2024 9:29 AM
an image

साहिबगंज जिले के भोगनाडीह स्टेडियम में मांझी परगना बैसी के बैनर तले गुरुवार को आयोजित अन्याय यात्रा के बाद विधायक लोबिन हेंब्रम व झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच नोक-झोंक हो गई. बताया जाता है कि बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम जब कार्यक्रम से लौट रहे थे तो झामुमो प्रखंड कार्यालय के समीप झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी रोक कर उनके साथ नोक-झोंक की. उनकी गाड़ी का झंडा उतार दिया.

विरोध जताते हुए झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक लोबिन हेंब्रम से कहा कि वह पार्टी से इस्तीफा दें. सरकार में रहकर सरकार के साथ गद्दारी कर रहे हैं. उनकी गाड़ी के पिछले शीशे भी तोड़ दिया. पुलिस प्रशासन के काफी प्रयास के बाद करीब 25 मिनट बाद विधायक लोबिन हेंब्रम की गाड़ी वहां से आगे बढ़ी.

झामुमो ने निकाली न्याय-यात्रा, भोगनाडीह तक पहुंचे

पार्टी की राह से अलग चलकर बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने अन्याय यात्रा की शुरुआत को लेकर झामुमो प्रखंड कमेटी बरहेट ने पुरजोर विरोध किया. झामुमो प्रखंड कमेटी की ओर से न्याय यात्रा निकाली गयी. इसके तहत कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली निकालकर भोगनाडीह पहुंचे, जहां लोबिन हेंब्रम की सभास्थल के बगल में ही प्रखंड कमेटी बरहेट के कार्यकर्ताओं ने लोबिन हेंब्रम मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिया.

Also Read : विधायक लोबिन हेंब्रम ने फिर बोला अपनी ही सरकार पर हमला, झारखंड बंद का भी किया समर्थन

इसकी जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, बरहेट बीडीओ, सीओ भोगनाडीह पहुंचे. झामुमो कार्यकर्ताओं को समझा कर शांत कराया. वहीं, विवाद को बढ़ता देख एसडीओ द्वारा धारा 144 लागू कर दी गयी. इस दौरान मंच से लोबिन हेंब्रम ने कहा कि झारखंड के सभी लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम पर रोक लगा दी गयी है.

यह सरकार के इशारे में कार्य हो रहा है. अंत में सत्य की ही जीत होगी. इधर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी ने कहा कि लोबिन पार्टी के खिलाफ कार्य कर रहे हैं. उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए.

राजमहल लोकसभा से सही उम्मीदवार का चयन नहीं, रास्ते अलग

झारखंड के आदिवासी, मूलवासी के साथ अन्याय हुआ है. यहां के युवाओं को छला गया है. ये बातें बोरियो लोबिन हेंब्रम ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के भोगनाडीह स्टेडियम में मांझी परगना बैसी के बैनर तले आयोजित अन्याय यात्रा में कही. लोबिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल थे. अन्याय यात्रा में साहिबगंज, दुमका व गोड्डा से आदिवासी समाज के लोग तथा समर्थक शामिल थे.

Also Read : VIDEO: चंपाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट से पहले झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कौन-कौन सी शर्तें रखीं?

कार्यक्रम में विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में सीएनटी-एसपीटी एक्ट, पी पेशा एक्ट 1996, स्थानीय नीति, नियोजन नीति अब तक नहीं बन पायी. यहां के युवा नौकरी से वंचित है. ग्रामसभा के माध्यम से पत्थर खदान पारित होने चाहिए. गलत तरीके से कानून का उपयोग हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को समाप्त करने का दबाव बनाया जा रहा है.

लोबिन हेंब्रम झारखंडियों के लिए हमेशा सत्य के मार्ग में आवाज को बुलंद करता रहेगा. वहीं प्रेस वार्ता में कहा कि राजमहल लोकसभा के वर्तमान सांसद विजय हांसदा को टिकट मिलने से सीट झामुमो खो देगा. इसीलिए उन्होंने झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी, नलीन सोरेन व बसंत सोरेन को चुनाव के बारे में जानकारी दी है. कहा कि यदि समय रहते इसका सही निर्णय नहीं हुआ तो आनेवाले दिनों में मैं अलग रास्ते में चलने को तैयार हूं.

उन्होंने खुद को झामुमो का सच्चा सिपाही और शिबू सोरेन का चेला बताया. कहा कि शिबू सोरेन हमारे गुरुजी हैं. उनसे संघर्ष की गाथा सीखा हूं. इसलिए जेएमएम सही उम्मीदवार का चयन करें. ताकि राजमहल लोकसभा सीट जेएमएम के खाते में रहे.

    संबंधित खबर और खबरें

    यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

    होम E-Paper News Snaps News reels
    Exit mobile version