पीसीओएम के गलत आदेश नहीं मानेंगे, करेंगे बहिष्कार

क्रू बुकिंग लॉबी में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ ने पांच सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

By ABDHESH SINGH | April 17, 2025 8:28 PM
an image

साहिबगंज. मालदा डिविजन अंतर्गत साहिबगंज संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन पूर्व रेलवे के आह्वान पर पांच सूत्री मांगों को लेकर ऐलरसा के शाखा सचिव नितीश कुमार प्रभाकर की देखरेख में धरना दिया गया. जिसमें जेपीओ को एसआर करेक्शन करने, वर्षों से जीआर 5.23 के अनुसार स्टेशन स्टॉफ पॉइंट्समैन के द्वारा यार्ड में लोड स्टेबल, मालगाड़ी को सुरक्षित व रोड डाउन नहीं हो आगे तथा पीछे से 06-06 बैगन का हेंड ब्रेक बांधने का नियम हैं. जबकि ब्लॉक सेक्शन में लोको पायलट व गार्ड के द्वारा लोड स्टेबल किया जाता है. लेकिन एसआर में करेक्शन करते हुए यह काम जबरन सहायक लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर से बोला जा रहा है. इसलिए रनिंग स्टॉफ विरोध कर रहा है. पीसीओएम के गलत आदेश का बहिष्कार करते हैं. वहीं दूसरी और काम के घंटे 12 से ज्यादा, हेंड ब्रेक लगवाने व खुलवाने को कहते हैं, जिससे अतिरिक्त मानसिक तनाव होता है और दुर्घटना का कारण बन सकता है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कॉमरेड अमरजीत, कॉमरेड दिवाकर, कॉमरेड रवि रंजन, कॉमरेड रंजन, गोपाल, रोहित आनंद, धंजय, पीके प्रभाकर, सचिन, संतोष, शिवम, विनय आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version