Lok Sabha Election: दिशोम गुरु शिबू सोरेन से रांची में मिले राजमहल सांसद विजय हांसदा, गुरुजी ने दिया सफलता का मंत्र

Lok Sabha Election 2024: राजमहल सांसद विजय हांसदा ने झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन से गुरुवार को रांची में मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.

By Guru Swarup Mishra | March 14, 2024 5:07 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: बरहरवा(साहिबगंज), विकास जायसवाल-झारखंड की राजमहल लोकसभा सीट से सांसद विजय हांसदा ने गुरुवार को दिशोम गुरु और झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन से उनके रांची स्थित आवास पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. मुलाकात के बाद सांसद विजय हांसदा ने कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्षों का प्रतीक है. वे झारखंड के ही नहीं, देश के लिए आदर्श हैं. हमारे लिये वे हमेशा प्रेरणास्रोत रहे हैं. उनके पद चिन्हों पर चलना हमारा दायित्व है. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु ने उन्हें सफलता का मंत्र दिया. गुरुजी ने कहा कि विपरीत हालात में भी धैर्य रखना चाहिए. संकट का सामना करते हुए आगे बढ़ने से जीवन में सफलता मिलती है. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बूथस्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट कर महागठबंधन को मजबूत बनाने को कहा.

तत्कालीन हेमंत सोरेन की सरकार ने गांवों तक पहुंचायीं विकास योजनाएं
राजमहल से झामुमो सांसद विजय हांसदा ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात के बाद कहा कि जिस परिकल्पना को लेकर उन्होंने अलग झारखंड का सपना साकार कराया, उनके अबुआ दिशोम अबुआ राज के नारे को हमलोग बुलंद करने में लगे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पिछले चार वर्षों में ग्रामीण स्तर तक विकास की योजनाएं पहुंची हैं. पिछले 20 वर्षों में झारखंड के ग्रामीण इलाकों तक विकास की योजनाएं नहीं पहुंची थीं. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने गांवों तक विकास योजनाएं पहुंचायीं. यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन को आज भी अपने दिल में बसाये हुये हैं.

Lok Sabha Election: झारखंड की सभी 14 सीटों पर बीजेपी की होगी जीत, देवघर में बोले छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय

गुरुजी ने दिया सफलता का मंत्र
सांसद विजय हांसदा ने कहा कि आज हमारे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन झारखंड के चहुंमुखी विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्हें भी गुरुजी का आशीर्वाद प्राप्त है. हमलोग गुरुजी को आदर्श मानते हैं. मुलाकात के बाद गुरुजी ने उन्हें कहा कि विकट परिस्थितियों में भी धैर्य से काम लेना है. संकटों का सामना करते हुए आगे बढ़ने से सफलता हासिल होती है. गुरुजी ने विजय हांसदा को लोकसभा चुनाव में बेहतर तरीके से कार्य करने का आशीर्वाद देते हुए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट कर महागठबंधन को मजबूत बनाने को कहा.

शिबू सोरेन की आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकपाल का फैसला, छह महीने में सीबीआई पूरी करे प्रारंभिक जांच
संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version