प्रतिनिधि, तालझारी. स्टेशन के समीप स्थित शंकर शर्मा के आवास अवस्थित जगन्नाथ मंदिर में से शनिवार की दोपहर भगवान जगन्नाथ जी की उल्टा रथयात्रा निकाली गयी. पुरोहित ने विधिवत और वैदिक उच्चारण के साथ भगवान जगन्नाथ जी की उल्टा रथयात्रा निकाली गई.हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे, जय जगन्नाथ जय जगन्नाथ स्वामी जय जगन्नाथ के जयकारों के साथ रथ के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर तालझारी , झरना टोला, लालमाटी, मखानी, इंग्लिश, मंगलहाट होते हुए राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कन्हैया स्थान मुन्नापटाल स्थित अवस्थित रविंदर कर्मकार के आवास के समीप मंदिर तक पहुंचे. मान्यता के अनुसार मौसी बाड़ी में भगवान जगन्नाथ को सात दिनों तक रखा गया.सात दिनों के बाद लौटे. श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र व माता सुभद्रा के जयकारों के साथ झुमते गाते दिखे.इस द्बौरान भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में खिचड़ी का महाभोग वितरण किया गया. मौके पर शंकर शर्मा, मोहन शर्मा, रूपेश शर्मा, शंभू शर्मा, किशोर दुबे सहित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें