राजमहल.प्रखंड क्षेत्र के जामनगर गांव में गुरुवार को एक किराना दुकान में आग लग गया, जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार गांव की दुकानदार फलकुमार साहा प्रतिदिन की तरह सुबह दुकान का शटर खोलकर पूजा पाठ करके दुकान के बाहर खड़े थे. तभी अचानक दुकान के भीतर से आग का चिंगारी निकलने लगी. इसके बाद फूल कुमार साहा ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. कुछ ही देर में दुकान में रखे पेट्रोल की बोतल में आग लग गया, जिससे आग और भी तेज हो गया. घटना के बारे में सुनते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गये और बगल के पोखर में पंप सेट लगाकर आग पर काबू पाने के मशक्कत के बाद काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन वाहन भी पहुंचकर आग पर काबू पाने का कार्य किया.
संबंधित खबर
और खबरें