अदाणी कंपनी का वाटर सप्लाई पाइप फटा, अंजुमन नगर में बाढ़ जैसी स्थिति

लाखों का नुकसान

By ABDHESH SINGH | June 4, 2025 8:42 PM
an image

साहिबगंज.जिला मुख्यालय स्थित अंजुमन नगर मोहल्ला में बुधवार को अचानक वाटर सप्लाई पाइप के फट जाने से अधिक संख्या में पानी का स्राव हो गया और अंजुमन नगर मोहल्ले में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस बीच पानी का बहाव काफी तेज था, जिस कारण करीब आधा दर्जन घर को प्रभावित कर गया है. स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार साहिबगंज गंगा तट से गोड्डा अदाणी पावर प्लांट को पाइप के माध्यम से किया जा रहा सप्लाई अंजुमन नगर मोहल्ला के ऊपर पहाड़ पर फट गया. इससे पानी पहाड़ के रास्ते पूरे मोहल्ले में आ गया और इस पानी के चपेट में आने से लगभग आधा दर्जन घरों को नुकसान पहुंचा दिया. इससे लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहम्मद मुर्शीद, स्व मोहम्मद शमी, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद इस्तखार, मोहम्मद अब्दुल्ला सहित अन्य लोगों को पानी बहने के कारण आर्थिक नुकसान हुआ है. कई लोगों का तो घर बनाने का बिल्डिंग मटेरियल बह गया है. वहीं कई लोगों का घरेलू सामान बर्बाद हुआ है. अंजुमन नगर का मुख्य रास्ता भी बाढ़ में तब्दील हो गया और लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया. घटना की जानकारी तुरंत सोशल मीडिया में वायरल हो गया और स्थानीय प्रशासन द्वारा तत्काल सप्लाई वाटर को बंद कर दिया गया. लोगों ने बताया कि हम लोगों को करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और कंपनी को इस नुकसान की भरपाई करनी चाहिए, नहीं तो हम लोग न्याय के लिए उपायुक्त का दरवाजा खटखटाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version